रेवाड़ी, 11 सितंबर (निस)
भारत में बनने वाली वैक्सीन के मानव ट्रायल के लिए जिले के गांव खरखड़ा निवासी युवक प्रकाश यादव को दिल्ली एम्स की ट्रायल यूनिट की लैब में शुक्रवार को द्वितीय चरण के दौरान वैक्सीन की डोज दी गई।
प्रकाश ने बताया कि वैक्सीन के दूसरे चरण का टेस्ट शुक्रवार से शुरू हुआ है। पूरे भारत में 380 लोगों पर ट्रायल किया जा रहा है जिसमें से उन सहित 50 लोगों का ट्रायल एम्स में हुआ। उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक की स्वदेशी वेक्सीन की इंजेक्शन के रूप में 0.5 एमएल की डोज दी गई। डोज के बाद यह जानने के लिए कि किसी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं है, उन्हें दो घंटे तक ऑब्र्जवेशन में रखा गया। उन्होंने कहा कि एम्स के डाक्टर अब 7 दिनों तक उनके संपर्क में रहेंगे और हालचाल पूछेंगे। 28 दिनों के बाद उन्हें दूसरी डोज दी जाएगी। प्रकाश ने कहा कि उन्होंने जुलाई माह में कोरोना टीके के ट्रायल को लेकर दिल्ली स्थित एम्स को आवेदन किया था। हालांकि यह फैसला उसके लिए तो आसान था लेकिन परिवार के लोगों के लिए उतना ही डरावना और जोखिम भरा भी था। महामारी को रोकने के लिए देश की सेवा का अवसर मिला है। उसकी इस इच्छा को देखते हुए पत्नी और परिजनों ने भी सहमति दे दी थी।