सोनीपत, 13 सितंबर (हप्र)
नेशनल हाईवे-44 पर राई के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार फैक्टरी कर्मी को टक्कर मार दी। वह अपने ससुर से मिलकर वापस दिल्ली जाने को निकला था। आंखों के सामने हुए हादसे को देखकर उसका ससुर बेहोश हो गया। राहगीरों ने बाइक सवार को गंभीर हालत में अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के परिजनों को सौंप दिया। गन्नौर निवासी इंद्रजीत ने राई थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह राई क्षेत्र स्थित फैक्टरी में सुरक्षा गार्ड है। दिल्ली निवासी उसका दामाद रमेश भी राई औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी करता था। वह रात को उससे मिलने के लिए आया था। जब वह अपनी बाइक पर वापस जाने लगा तो इसी दौरान फ्लाईओवर से उतरते समय एक ट्रक ने उसके दामाद को टक्कर मार दी। हादसे में उनके दामाद बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे को देखकर वह भी बेहोश हो गया। राहगीरों ने उनके दामाद को अस्पताल पहुंचा दिया। इंद्रजीत ने बताया कि होश आने पर पता चला कि हादसे के कारण उनके दामाद की मौत हो चुकी है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ भाग गया था। पुलिस ने ट्रक का नंबर मालूम करने के बाद चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।