इन्द्री, 24 अप्रैल (निस)
उपमंडल के गांव कलरी नन्हेड़ा में शादी के दौरान डीजे पर नाच रहे युवकों के साथ मारपीट की खबर आई है। मारपीट में एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को दी शिकायत में मृतक के जीजा विकास ने बताया कि उसका 21 वर्षीय साला शिवम उर्फ शिवा अपने दोस्त विजय की बारात में गांव कलरी नन्हेड़ा में गया था। जब दूल्हा फेरों के लिए गया तो उस समय शिवम डीजे पर नाच रहा था। तभी गांव का एक व्यक्ति लाठी लेकर आया और डीजे बंद करवाने लगा। इस पर शिवम व उसके साथियों ने थोड़ी देर बाद डीजे बंद करने को बात कही तो व्यक्ति तैश में आ गया और गाली-गलौच करने लगा। शोर-शराबा सुनकर व्यक्ति के परिवार वाले भी लाठी डंडे लेकर आ गए और बारातियों पर हमला कर दिया। इस दौरान शिवम को अधिक चोट लगने के कारण उसे लाडवा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे कुरुक्षेत्र रैफर कर दिया। इलाज के दौरान शिवम की मौत हो गई।