गुरुग्राम, 27 अगस्त (हप्र)
सहकर्मी विवाहिता को लेकर भागे युवक को पुलिस ने छह घंटे में ही पकड़ लिया। दोनों फर्जी पहचान पत्र देकर रेवाड़ी के एक होटल में रह रहे थे। सेक्टर 17-18 क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने 26 अगस्त को पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मानसेर की एक कंपनी में नौकरी करती है। वह 25 अगस्त को ड्यूटी गई थी लेकिन लौटी नहीं। इस शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस बीच युवक के पास एक अनजान नंबर से फोन आया। फोनकर्ता ने खुद को कृष्ण सैनी बताते हुए कहा कि चाहे जहां प्रयास कर लो न तो उसे और न ही अपनी पत्नी को खोज पाओगे। पुलिस तकनीकी सहायता से सिम कार्ड बेचने वाले तक पहुंच गई तथा उसे मानेसर से गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले संतोष कुमार के तौर पर हुई। उसने स्वीकार किया कि फर्जी पते पर उसने ही सिमकार्ड बेचा था।