कैथल, 27 अगस्त (हप्र)
आम आदमी पार्टी कैथल के जिलाध्यक्ष सरदार गज्जन सिंह गोबिंदपुरा ने कहा कि हरियाणा में आप का बिजली आंदोलन का समापन 28 अगस्त को समूचे हरियाणा में जिलास्तर पर विरोध प्रदर्शन कुंभकर्णी नींद सो रही सरकार को जगाने के लिए आयोजित किया जायेगा। कैथल में पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आमजनमानस शहीदी स्मारक से सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए पिहोवा चौक पर बिजली बिलों की होली जलाएंगे।
जिलाध्यक्ष गोबिंदपुरा संगठन को मजबूत करने की दिशा में व आप के बिजली आंदोलन के समापन विरोध प्रदर्शन के चलते पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आप के बिजली आंदोलन से समाज में जागरूकता आई है और जनता जान चुकी है कि बिजली बिलों की आड़ में सरकार कैसे दोनों हाथों से गरीब जनता को सरेआम लूटने का काम कर रही है। जब पंजाब व दिल्ली में 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिल रही है तो हरियाणा में क्यों नहीं मिल रही है। हरियाणा में भी आप की सरकार बनने पर पंजाब व दिल्ली की तर्ज पर 300 यूनिट बिजली फ्री मुहैया करवाने के साथ रोजगार, विकास, आपसी भाईचारा, अमन, चैन, शांति व सद्भाव का माहौल स्थापित किया जाएगा। इस मौके पर महिला जिला अध्यक्ष सोनिया शर्मा, कविता ढांडा, एडवोकेट रमेश कुमार, गुरदीप, आदित्य पतलान, किशन सिंह, अमरीक सिंह, हरजिंदर सिंह, राहुल आदि मौजूद थे।