यमुनानगर, 7 सितंबर(हप्र)
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से मुख्य केंद्रीय प्रभारी राकेश भारत ने आज हरियाणा के चार दिवसीय प्रवास के दौरान जिला यमुनानगर अम्बाला पतंजलि परिवार संगठनों के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा, भारतीय जीवन पद्धति दूसरों के ऊपर दया करना, प्रेम करना, हिंसा नहीं करना, पुरुषार्थ करना यह सनातन धर्म के मूल तत्व हैं, कोई भी सभ्यता, राष्ट्र व संस्कृति बिना सनातन के सिद्धांतों को चाहे वह सनातन का नाम ले या न ले जीवित नहीं रह सकती हमारा योग सनातन का एक बड़ा पक्ष है दुनिया जब तक चलेगी योग नष्ट नहीं होगा दुनिया के 200 देशों तक योग पहुंचेगा सनातन पहुंचेगा।
इस मौके पर हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य ने कहा श्रेष्ठ व्यक्ति निर्माण का कार्य कर रही है। पतंजलि योगपीठ, हरियाणा राज्य में 25 हजार सरकारी अध्यापकों को योग की ट्रेनिग पतंजलि योग ट्रेनर द्वारा ही दी गई, जो कक्षा पहली से 10वी तक योग एक विषय के रूप में पढ़ाएंगे, जो कि भारत की संस्कृति को जीने वाले बच्चे तैयार करेंगे। उन्होंने कहा व्यायामशालाओं में सहायक योग शिक्षकों की नियुक्ति जल्द सरकार द्वारा की जाएगी जिससे योग घर-घर तक पहुंचेगा। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी जय कुमार, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अमित काम्बोज, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी सुंदर लाल, अनूप सिंह, सुखबीर, जगमाल सिंह काम्बोज, गुरदयाल सैनी, मदन लाल, संजय गुप्ता, सतपाल शर्मा, दीपक बडोला, बाला देवी, सुघा काम्बोज, नविता देवी, अनिल ,राजबल,सुरेश पाल, राजबीर, बिमल खरबंदा सहित बड़ी संख्या में योग साधक उपस्थित थे।