अंबाला शहर, 8 नवंबर (हप्र)
अंबाला में 21 दिन चलने वाले योग प्रशिक्षण कार्यक्रम को 3 चरणों में सम्पन्न करवाया जाएगा। इसमें अम्बाला जिला के सभी खंडों के छठी से 12वीं तक के विद्यालयों में कार्यरत डीपीई, पीटीआई व अध्यापकों को 100-100 के तीन बैचों में प्रशिक्षित किया जायेगा। यह जानकारी आज पंचायत भवन अम्बाला शहर में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आयुष एवं पंतजलि योग पीठ के समन्वय से योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार तथा जिला परियोजना समन्वयक महा सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के पहले चरण में नारायणगढ़ और अम्बाला कैंट के अध्यापकों ने भाग लिया।
हुए जीवन में योग के महत्व को समझा है। आगे चरणों के माध्यम से इस कार्य को करने का काम किया जाएगा। इससे पूर्व डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा ने इसका शुभारंभ किया।