अम्बाला शहर, 9 मार्च (हप्र)नगर निगम ने बुधवार को कार्रवाई करने हुए थोक कपड़ा मार्केट के शोरूमों के आगे बने थड़ों को तुड़वा डाला। नगर निगम की कार्रवाई का दुकानदारों ने काफी विरोध किया लेकिन उनकी एक न चली।
नगर निगम ने आज अम्बाला शहर बस स्टैंड के अगले चौराहे से शुरू होकर कांग्रेस भवन के मोड़ तक कार्रवाई की। शेष पर अगले चरणों में कार्रवाई होगी। नगर निगम का कहना है कि कि सफाई करने में आने वाली परेशानी से निजात पाने के लिए ऐसा किया गया। किंतु सूत्रों ने बताया कि यहां पानी निकासी के लिए एक बड़ा नाला बनाया जाएगा ताकि यहां हर बरसात में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। नगर निगम कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह व सीनियर सीनियर इंस्पेक्टर सुनील दत्त ने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा और जिन दुकानों के आगे बड़े थड़े बने हैं, उन्हें तोड़ा जाएगा।