पलवल, 20 मई (हप्र)
जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा शुक्रवार को गांव गदपुरी, मैदापुर और पृथला में अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। तोड़फोड़ की इस कार्रवाई के दौरान योजनाकार विभाग द्वारा 14 एकड़ में काटी गई 3 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नायब तहसीलदार दिनेश कुमार मौजूद रहे जबकि तोड़फोड़ कार्रवाई जिला नगर योजनाकार देवेंद्र पाल की देखरेख में की गई। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।