रेवाड़ी, 12 सितंबर (हप्र)
जिला नगर योजनाकार द्वारा मंगलवार को रेवाड़ी से गढ़ी बोलनी रोड पर 2 एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कालोनी में निर्माणों को जेसीबी की मदद से ढहाया गया। इसमें 8 डीपीसी, 7 चारदीवारी व कच्चा रोड नेटवर्क शामिल है। इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में भारी पुलिस प्रशासन मौजूद था।
जिला नगर योजनाकार मंदीप सिंह सिहाग ने कहा कि नियमों की उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियम अनुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने आम जन से अनुरोध किया है कि नियंत्रित क्षेत्र/ शहरी क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करें तथा प्लाट खरीदने से पहले इस कार्यालय से उस कालोनी की वैधता बारे सुनिश्चित करें ताकि विभागीय कार्यवाही एवं आर्थिक नुकसान से बचाव हो सके।
निगम ने बाजारों से हटाया अतिक्रमण
फरीदाबाद (हप्र) : आम जनता द्वारा बाजारों की पगडंडियों, दुकानों के सामने, सड़कों के दोनों ओर तथा सार्वजनिक स्थानों पर गैर-कानूनी तरीके से कब्जा करने को निगमायुक्त ने गंभीरता से लिया है। निगम आयुक्त के आदेशानुसार बीपीटीपी चैक/रोड, बल्लभगढ़ तथा दयालबाग में हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया गया और साथ ही मकान नंबर बी-25 दयालबाग में हो रही अवैध पार्किंग के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। इसके साथ साथ इन क्षेत्रों में सड़कों के किनारे व सार्वजनिक स्थानों पर हुए अवैध अतिक्रमणों को भी हटाया गया।