चंडीगढ़, 14 सितंबर (ट्रिन्यू)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी भूपेश्वर दयाल का कहना है कि सरकार की ओर से 2016 में शुरू की गई ‘सीएम विंडो’ लोगों की बरसों पुरानी समस्याएं निपटाने में कारगर साबित हो रही है। लोगों की व्यक्तिगत, सामाजिक व सार्वजनिक समस्याएं भी सीएम विंडो पर हल हो रही हैं। कई ऐसे मामले हैं, जिनमें सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट-काटकर थक चुके लोगों को अब इंसाफ मिला है। मंगलवार को चंडीगढ़ में सीएम विंडो की समीक्षा व मॉनिटरिंग बैठक के दौरान भूपेश्वर दयाल ने कहा, मुख्यमंत्री की यह व्यवस्था लोगों के लिए सरल पहुंच बनी है। चूंकि शिकायतों का फीडबैक नियमित रूप से मुख्यमंत्री स्वयं लेते हैं। सीएम विंडो पर अधिकतर शिकायतें पुलिस, विकास एवं पंचायत, खाद्य एवं आपूर्ति, अवैध खनन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शहरी स्थानीय निकाय तथा शिक्षा जैसे विभागों से आ रही हैं। उन्होंने कहा कि कई मामलों में तो गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर उनसे रिकवरी भी की है। दयाल ने बताया कि सीएम विंडो द्वारा सालों-साल पुरानी लम्बित शिकायतों का निपटान कर हरियाणा की जनता के समक्ष अनेक उदाहरण प्रस्तुत किए हैं।