सफीदों, 21 दिसंबर (निस)
मूलरूप से उपमंडल के गांव हरीगढ़ के एक किसान परिवार के बेटे यशदीप चहल (25) ने दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा में टॉप किया है। यशदीप के पिता योगिंद्रसिंह करनाल में कृषि विभाग में लेखाकार हैं, जबकि उनकी मां सुनीता देवी पानीपत में हिन्दी अध्यापिका हैं। यशपाल ने बारहवीं तक की शिक्षा कुरूक्षेत्र मे ली। यशदीप ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी की और वहां के कैम्पस लॉ सेंटर से विधि स्नातक की उपाधि ली। दिल्ली न्यायिक सेवा के लिए आयोजित परीक्षा में न केवल बिना अवसर गंवाए उनका चयन हुआ है। बल्कि इस परीक्षा में टॉप भी किया।