यमुनानगर, 3 अप्रैल (हप्र)व्रत का आटा खाने से बीमार लोगों की संख्या 50 तक पहुंच चुकी है। पहले ही दिन यमुनानगर जिला के विभिन्न इलाकों में लोगों ने व्रत रखा और दोपहर को व्रत के आटे से खाना बनाकर खाया। जैसे ही खाना खाया उन्हें उल्टी व दस्त की शिकायत होने लगी। कई लोगों को चक्कर आने लगे, जिसके बाद वह अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हुए। शनिवार देर रात तक ऐसे लोगों की संख्या बढ़कर 50 से ज्यादा हो गई। एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि फूड सेफ्टी आफिसर को सैंपल लेने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि फूड सेफ्टी आफिसर को यह भी कहा गया कि वह बार-बार अलग-अलग इलाकों में जाकर सैंपल लेते रहें ताकि मिलावट करने वाले लोग डरें। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है जबकि अभी भी काफी लोग तीन प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हैं ।