यमुनानगर, 17 मई (हप्र)
यमुनानगर जिला में आज कोरोना से हुई मौतों में अधिकतर ग्रामीण इलाके से संबंधित लोग हैं, जो कोरोना से संक्रमित थे। यमुनानगर में आज 9 और लोगों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं, 310 नये मामले सामने आए हैं। रूप नगर कॉलोनी निवासी 46 वर्षीय पुरुष, लेदी खादर निवासी 58 वर्षीय महिला, साबेपुर निवासी 38 वर्षीय पुरुष, धोलरा निवासी 58 वर्षीय पुरुष, मॉडल कॉलोनी निवासी 63 वर्षीय महिला, चमरोर निवासी 62 वर्षीय महिला, रादौर निवासी 65 वर्षीय महिला, नागल निवासी 65 वर्षीय महिला, काठवाला निवासी 58 वर्षीय महिला की अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना के इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
कुरुक्षेत्र में 5 की मृत्यु, 150 मामले
कुरुक्षेत्र (हप्र) : कुरुक्षेत्र में सोमवार को कोरोना से संक्रमित 5 की मृत्यु के साथ 150 नये केस सामने आए हैं। इसके अलावा 264 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। जिला सिविल सर्जन डा. संत लाल वर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना की जंग जीतने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस समय कुरुक्षेत्र में 89.65 फीसदी मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में सैम्पल पाजिविटी रेट 6.26 फीसदी है।
उन्होंने कहा कि कोरोना पाॅजिटिव कृष्णा कालोनी लाडवा निवासी 58 वर्षीय महिला, सेक्टर-7 निवासी 56 वर्षीय महिला व 58 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर-4 निवासी कुरुक्षेत्र निवासी 57 वर्षीय महिला और गांव चनालहेड़ी निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। इस जिले में अब तक 20324 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।
कैथल में 6 की मौत, 124 नये केस
कैथल (हप्र) : सोमवार को कोरोना से यहां 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 124 नये रोगी पाए गए हैं। मरने वालोंं में 5 पुरुष तथा एक महिला शामिल हैं, जिनमें काकोत निवासी 68 वर्षीय पुरुष, सीवन निवासी 54 वर्षीय पुरुष, सलेमपुर निवासी 52 वर्षीय पुरुष, 62 वर्षीय बिरथे बाहरी निवासी महिला, बलबेहड़ा निवासी 72 वर्षीय पुरुष जिनका इलाज सिविल अस्पताल कैथल में चल रहा था। इसी प्रकार 65 वर्षीय कौल निवासी पुरुष जिनका इलाज होम आइसोलेशन में रह रहा था, शामिल हैं। सीएमओ डा. ओम प्रकाश ने बताया कि 140 कोरोना मरीज ठीक होने उपरांत डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।
पानीपत में 159 पॉजिटिव, 15 लोगों की मौत
पानीपत (निस) : पानीपत जिला में सोमवार को कोरोना के 159 केस पॉजिटिव मिले हैं, लेकिन सुखद बात यह है कि सोमवार को ही कोरोना को मात देकर 871 व्यक्ति रिकवर हुए हैं। हालांकि दुखद बात यह है की सोमवार को कोरोना के चलते पानीपत जिला में 15 लोगों की मौत हुई है। सीएमओ डा. जितेंद्र कादियान ने बताया कि पानीपत जिला में सोमवार को 1861 लोगों के सैंपल लिये गये हैं।
फतेहाबाद में 251 मरीज मिले, 240 डिस्चार्ज
टोहाना (निस) : स्वास्थ्य विभाग मुताबिक बीते चौबीस घंटे में जिला फतेहाबाद में 251 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है जबकि 240 मरीज ठीक हुए है। रिपोर्ट मुताबिक कोरोना पॉजिटिव आठ लोगोंं की मौत होने से आंकड़ा 344 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग मुताबिक फतेहाबाद में 41, टोहाना में 14, रतिया में 51, भट्टू में 53, बड़ौपल में 29, भूना में 38, जाखल में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा फतेहाबाद के 55 वर्षीय व्यक्ति, 62 वर्षीय महिला, गांव मताना के 28 वर्षीय युवक, भट्टू से 50 वर्षीय व्यक्ति, दैयड़ से 74 वर्षीय व्यक्ति, ठरवी से 60 वर्षीय व्यक्ति, तलवाड़ा से 65 वर्षीय व्यक्ति, 57 वर्षीय शेखूपुर के व्यक्ति की मौत कोरोना से दर्ज की गई है।
करनाल में 12 की मौत, 258 लोग बीमार
करनाल (हप्र) : करनाल में कोरोना से 12 की मौत हो गई और 258 अन्य लोग संक्रमित हो गये हैं। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि सोमवार को कोरोना से पीड़ित 562 मरीज ठीक होकर घर गए जबकि 258 लोग संक्रमित हुए। जिला में कोरोना वायरस के 4356 एक्टिव केस हैं।
सिरसा में 248 नये केस, 10 की मौत
सिरसा (निस) : जिला में सोमवार को कोरोना के 248 नये मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना से 10 लोगों की मृत्यू हो गई है। वहीं 689 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है अब जिला का रिकवरी रेट 80.39 प्रतिशत हो गया है। जिला में सोमवार को 248 नये कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं, जिनमें जिनमें सिरसा शहरी क्षेत्र में 72, डबवाली शहरी क्षेत्र में चार, ऐलनाबाद में 69 तथा कालांवाली में 19 कोरोना संक्रमण के नये केस सामने आए हैं। इसके अलावा ओढां में तीन, नाथूसरी चौपटा में 34, माधोसिंघाना में तीन, रानियां में 14, चौटाला में 13 तथा बड़ागुढ़ा में 17 कोरोना संक्रमण के नये केस सामने आए हैं।