यमुनानगर (हप्र) :
यमुनानगर में जहां आज कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 325 नये मामले सामने आए हैं। थर्मल कर्मचारी यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष तेजली निवासी राजपाल सांगवान पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिस पर उन्हें ईलाज के लिए कोविड अस्पताल में दाखिल किया गया था। जहा आज सुबह उनकी मौत हो गई। जिला में अभी 1494 एक्टिव केस मौजूद हैं।
सिरसा : 592 नये रोगी, 3 ने तोड़ा दम
सिरसा (निस) : जिला में बृहस्पतिवार को जिला में संक्रमण से एक महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गयी। वहीं, पिछले 24 घंटे में जिला में 592 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि जिला में 2650 एक्टिव केस हैं। उन्होंने बताया कि जिला में मिले मरीजों में से 1572 को घरों में आइसोलेट किया गया है। जिला में ठीक होने की रिकवरी रेट घटकर 78.45 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
कुरुक्षेत्र में 2 की मौत, 92 नये केस
कुरुक्षेत्र (हप्र) : कुरुक्षेत्र में बृहस्पतिवार को 2 कोरोना से संक्रमितों की मृत्यु हुई है और 92 नये केस सामने आए हैं। इसके अलावा 360 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव कृष्णा नगर गामड़ी निवासी 43 वर्षीय महिला और आजाद नगर कुरुक्षेत्र निवासी 74 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। जिले में अब 1975 एक्टिव केस हैं।
‘नहीं आने देंगे ऑक्सीजन की कमी’
सिरसा (निस) : सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा में किसी भी सूरत में ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी जाएगी, सिरसा की स्थिति को लेकर वे प्रशासन और शासन के लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि अगर विदेश से भी ऑक्सीजन मंगानी पड़ी तो वे खर्च उठाने को भी तैयार हैं। कांडा ने भी कहा कि सिरसा में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और आगे भी कमी नहीं रहने दी जाएगी।
पानीपत में मिले 521 मामले, 13 की मौत
पानीपत (निस) : सीएमओ डॉ. संजीव ग्रोवर बताया कि बृहस्पतिवार को जिला में विभिन्न स्थानों से 521 केस पॉजिटिव मिले हैं और वहीं 441 केस रिकवर भी हुए हैं। उन्होंने बताया की बृहस्पतिवार को 13 लोगों की मौत हो गयी है। अभी तक जिला में 4791 एक्टिव मामले हैं।
कैथल में 4 की मौत, 323 और संक्रमित
कैथल (हप्र) : कैथल जिले में आज 323 नये कोरोना पॉजिटिव रोगी पाए गए हैं, जबकि 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी। मरने वालों में 2 पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 176 रोगी स्वस्थ होकर अस्पताल से अस्पताल से अपने घर चले गए हैं। सीएमओ डा. ओम प्रकाश ने बताया कि इस समय यहां कोरोना रोगियों की कुल संख्या 7334 हो चुकी है जिनमें से 6238 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस समय 992 कोरोना रोगी विभिन्न अस्पतालों में एक्टिव हैं।
भारी भरकम बिल को लेकर अस्पताल में हंगामा
सिरसा (निस) : शहर के रेलवे ओवरब्रिज के नीचे स्थित संजीवनी अस्पताल में बुधवार रात जमकर हंगामा हुआ। अस्पताल की ओर से मरीज को कथित तौर पर भारी भरकम बिल थमा दिया गया। मरीज के परिजनों ने इसका विरोध किया। मामले की नजाकत को समझते हुए पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आईएमए को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा और गलत बिल को सुधारने का आश्वासन भी दिया।
बिल इलाज के मुताबिक : संचालक
इस संबंध में संजीवनी अस्पताल के संचालक डॉ. अंजनी अग्रवाल का कहना है कि इलाज के हिसाब से ही बिल मांगा गया था। उन्होंने कहा कि लोग संयम बरतें। कोरोना काल में कोई भी चिकित्सक ज्यादा बिल नहीं मांग रहा है। उनका ध्येय मरीजों की सेवा करके उन्हें नया जीवन देने का है।
अमेरिका से आये एनआरआई की मौत
टोहाना (निस) : गांव अकांवाली में एनआरआई कुलजीत सिह की (74) की आज प्रात: मौत हो गई। मृत्तक कुलजीत सिह का परिवार अमेरिका में रहता है और वह कुछ दिन पहले अपनी निजी जायदाद से निपटारे सबंधी भारत आए थे। कुछ दिन पहले तकलीफ होने पर टोहाना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें चार दिन आक्सीजन देने के बाद गैस की कमी के चलते बीते दिन छुट्टी दे दी गई थी। आज प्रात: 8 बजे उनकी अकांवाली गांव के मकान पर मौत हो गयी।
फतेहाबाद में विधायक की पत्नी भी संक्रमित, 4 की मौत
टोहाना (निस) : जिला फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक दुड़ाराम बिश्नोई की धर्मपत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गयी जिनके सहित 200 नये मामले सामने आए हैं। बीती रात से अब तक जिले में 4 लोगों ने आक्सीजन की के लिए जूझते हुए दम तोड़ दिया। निजी अस्पताल में आक्सीजन की कमी होने पर मरीजों को सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में रैफर करने पर स्वास्थ्य प्रक्रिया की टूटती कड़ी में मरीज दम तोड़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के रवैये से मरीजों के परिजनों ने रोष स्वरूप हाईवे जाम करके कई घंटों तक हंगामा भी किया।
10 रेमडेसिविर इंजेक्शनों सहित युवक काबू
पानीपत (निस) : पानीपत में सीआईए टू पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम को चौटाला रोड से 10 रेमडेसिविर इंजेक्शनों व कार सहित एक युवक को काबू किया है। आरोपी की पहचान हिमांशु उर्फ गोलू निवासी शिव नगर पानीपत के रूप मे हुई। आरोपी शिव नगर में किरयाने की दुकान चलाता है। पुलिस का कहना है कि आरोपी 30 हजार रुपये में एक इंजेक्शन बेच रहा था। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पानीपत की डीसीओ विजय राजे की शिकायत पर केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पानीपत की सीआईए थ्री पुलिस टीम ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए बुधवार देर शाम को 2 युवको को 3 इंजेक्शनों सहित काबू किया किया था। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी एक इंजेक्शन को 20 हजार रुपये में बेच रहे थे। आरोपियो की पहचान इमरान निवासी बाबरपुर मंडी व मनोज निवासी मॉडल टाऊन, पानीपत के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि आरोपी अभी तक 12 इंजेक्शनों को विभिन्न स्थानों पर बेच चुके हैं। इससे पहले मंगलवार देर शाम को पानीपत में ही सीआईए वन पुलिस टीम ने 3 आरोपियों को सेक्टर-18 के राजकीय कालेज के पास से 19 रेमडेसिविर इंजेक्शनों सहित काबू किया था। तीनों आरोपी एक इंजेक्शन को 35 हजार रूपये में बेच रहे थे।