यमुनानगर,,4 जनवरी (हप्र)
यमुनानगर मे 13 नए कोरोना के केस सामने आए हैं। मुकुल कुमार ने बताया कि जिला यमुनानगर कोविड-19 का रिकवरी रेट 95.90 प्रतिशत हो गया है। जिला यमुनानगर का डबलिंग रेट 155 दिन है। अब तक जिले में कुल 6612 मरीज कोरोना पॉजिटीव पाये गये हैं, जिनमें से 80 यमुनानगर के बाहर अन्य स्थानों के हैं। उन्होंने बताया कि आज 23 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। अब तक जिले में 6339 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं।
करनाल में 10 नये केस
करनाल (हप्र) : करनाल जिले में सोमवार को कोरोना के 10 नए केस पाए गए हैं। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध कुल 162145 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। इनमें से 149919 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 10861 मामले पॉजिटिव हैं, जिनमें से 147 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
सिरसा में 7 मरीज मिले
सिरसा (निस) : जिला में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव के 7 नए केस मिले हैं। जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 113 हो चुकी है। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि सोमवार को मिले संक्रमितों में सिरसा शहर से 6 और डबवाली केस शामिल हैं। कैथल में मिले 6 रोगी
कैथल (हप्र) : कैथल में आज कोरोना वायरस के एक दंपति सहित कुल 6 नए रोगी पाए गए हैं। इनमें से चार कैथल व एक गांव पबनावा और एक चीका का रहने वाला है।
कुरुक्षेत्र में 6 मामले
कुरुक्षेत्र (हप्र) : कुरुक्षेत्र में सोमवार को कोरोना से संक्रमित 6 नए केस सामने आए हंै जबकि 21 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
पानीपत में 12 पॉजिटिव मामले
सोनीपत (हप्र) : पानीपत में कोरोना के 12 केस रिपोर्ट किए गए हैं। इसके साथ पॉजिटिव का आंकड़ा 10579 पर पहुंच गया है। इनमें से 148 लोगों की मौत हो चुकी है और अब जिले में 145 केस एक्टिव बचे हैं। सीएमओ डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि सोमवार को भी 1247 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। वहीं नये केस शहर के अंसल सिटी, रिफाइनरी टाउनशिप, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, एल्डीको, मॉडल टाउन, बबैल, पट्टी कलियाना, मनाना, सेक्टर 13-17, तहसील कैम्प से मिले हैं।