पिहोवा (निस) : कोरोनो महामारी में मृत्यु का ग्रास बने लोगों की आत्मा की शांति के लिये बृहस्पतिवार को वशिष्ठ प्राची तीर्थ पर बाबा शेलेन्द्र नाथ के सान्निध्य में नारायण बली यज्ञ आयोजित किया गया। जिसमे मृत आत्माओं की शांति व मोक्ष के लिये प्रार्थना की गई। यज्ञ में 108 विद्वान पंडितों ने मंत्रों से पूजा अर्चना की। यज्ञ के आयोजक धर्मगुरू संजीव शास्त्री ने बताया कि यज्ञ का उद्देश्य विश्वभर की ऐसी मृत आत्माओं को सद्गति मिले जो कोरोना की चपेट में आकर अकाल मृत्यु को प्राप्त हो गये। इस सन्दर्भ में शुक्रवार को गांव थाना गुजरान ब्रह्मसरोवर पर भी सुदर्शन चक्र महायज्ञ होगा। इस मौके पर सुरेश राणा, सिकन्दर बाखली, सोनू गोयल, बलजीत सैनी कैथल, वेदपाल, युधिष्ठिर बहल, जगीर मोर समेत अनेक सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।
पानीपत सिविल अस्पताल में कोरोना लैब का उद्घाटन
पानीपत (एस) : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को वीडियो कानफ्रेंस द्वारा पानीपत के सिविल अस्पताल में स्थापित की गई कोरोना लैब का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक प्रमोद विज व उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह, पानीपत के सीएमओ डा.संतलाल वर्मा के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। विधायक प्रमोद विज ने बताया कि इस प्रयोगशाला में दो माइक्रोबॉयोलोजिस्ट, तीन रिसर्च असिस्टेंट व आठ प्रयोगशाला टैक्नीशियन नियुक्त किए गए हैं। इस प्रयोगशाला की आरटीपीसीआर कोविड-19 टैस्ट करने की क्षमता 400 से 500 प्रतिदिन रहेगी। टेस्ट रिपोर्ट भी शीघ्र प्राप्त होने में सुविधा रहेगी।