कैथल, 27 मई (हप्र)
जिला वूशु संघ की वार्षिक बैठक सन राइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसीपल खुशी राम की अध्यक्षता में हुई। सचिव दीपक कुमार लोट ने बताया कि उनकी अध्यक्षता में विभिन्न एजेंडों पर विचार विमर्श किया गया व विभिन्न एजेंडों का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में 29 मई को सन राइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला स्तरीय वूशु प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया गया। साथ ही जून में होने वाली राज्य सब जूनियर वूशु प्रतियोगिता में कैथल के खिलाड़ियों द्वारा प्रर्दशन व सहयोग पर चर्चा की गई। ब्लॉक स्तर पर वूशु क्लब और अकादमी स्थापित करके उनको मान्यता दिलवाने पर विचार विमर्श किया गया। दीपक ने बताया कि दिसंबर माह में जिला स्तरीय वूशु कप प्रतियोगिता करवाने का निर्णय लिया गया।
अंत में सचिव दीपक कुमार लोट ने सभी खिलाडिय़ों को आर्थिक आधार पर छात्रवृत्ति देने के निर्णय पर राज्य सरकार व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, खेल मंत्री संदीप सिंह का धन्यवाद प्रकट किया।