Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

संयम व ताकत का खेल है कुश्ती : वासुदेव शर्मा

पूर्व मंत्री ने गांव धारेडू में कुश्ती दंगल का करवाया शुभारंभ

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी के गांव धारेडू में सोमवार को कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाते पूर्व मंत्री वासुदेव शर्मा। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 26 फरवरी (हप्र)

कुश्ती भारत का सबसे पुराना एवं ऐतिहासिक तथा संयम व ताकत का खेल है, लेकिन वर्तमान में यह खेल अपना महत्व खोता जा रहा है। इसे जीवित रखने के लिए ग्रामीण स्तर पर दंगल प्रतियोगिताओं का आयोजन बहुत जरूरी है, ताकि युवा भारत देश के इस प्राचीन खेल की महत्ता समझ सकें। यह बात पूर्व मंत्री वासुदेव शर्मा ने जिला के आदर्श गांव धारेडू में रविदास कमेटी की तरफ से आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में बतौर अतिथि कही।

Advertisement

उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को अपनी हार पर अफसोस करने की बजाय अपनी कमियों पर ध्यान देना चाहिए तथा उन कमियों को दूर कर ताकत बनाकर भविष्य में बेहतरीन प्रदर्शन करने की सोच रखनी चाहिए। शर्मा ने कहा कि भिवानी के खिलाड़ी विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपनी भागीदारी कर तथा राष्ट्र का नाम रोशन करते हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को खेलों की तरफ आकर्षित करने में कारगर साबित होते हैं। इस अवसर पर रविदास कमेटी के प्रधान दलबीर, सरपंच बजरंग, दिलबाग, मुकेश, नारायण, रामफल, शुभम, लीलामरा, मा. भंवर सिंह सहित अनेक खेलप्रेमी मौजूद रहे।

Advertisement
×