कैथल, 31 अगस्त (हप्र)
गांव पिलनी के सर्व रोग हर तीर्थ में आयोजित मेले में कुश्ती-दंगल का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेशभर के अलावा पंजाब व दिल्ली के पहलवानों ने भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि अमन गोलन ने शिरकत की। अमन गोलन ने कहा कि इस तरह के खेल हमारे युवाओं को प्रेरणा प्रदान करते हैं कि हमें बुरी आदतों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
उन्होंने पहलवानों और आयोजकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कुश्ती कला को संजोकर रखने की आवश्यकता है, इससे शारीरिक व मानसिक दोनों विकास होते हैं। कार्यक्रम में आयोजकों ने अमन गोलन को स्मृति चिह्न भेंटकर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उनके साथ खेल आयोजक सुदामा पहलवान, सह-सयोजक पवन पहलवान करोड़ा, नरेंद्र शर्मा पिलनी, बाबा देवीदास पिलनी, भगवान परशुराम अखाड़ा पिलनी, विष्णुदत्त शर्मा, सलिन्द्र शर्मा, सतनारायण शर्मा, सते रमा सेगा, डा. वीरजीत, जयमल, अनिल, राजेश शर्मा सिसमौर, सोहनलाल सहित अन्य मौजूद रहे।
ये रहे विजेता
सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र शर्मा ने बताया कि लड़कियों में सिमरन कमहेड़ी व अंकिता जींद रही प्रथम। लड़कों की प्रतियोगिता में विशाल पिलनी, सोम पंजाब, हर्ष सालवन, राकेश राजौंद, दिवाकर कैथल, सचिन रमाना, पोनी रोहेड़ा, विशु पिलनी, रजनीश कैथल, अंकित सेगा, विशाल कैथल व अमन राजौंद विजेता रहे।