जगाधरी, 23 अप्रैल (निस)
नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान कायदे से नहीं चल रहा है। इसका प्रमाण जगाधरी-पांवटा नेशनल हाईवे किनारे बनी व्हीकल रिपेयर वर्कशाप है। इससे यहां हादसे होने का खतरा बना हुआ है।
वहीं निगम के कर्मचारी इसे लेकर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। जगाधरी में पांवटा नेशनल हाईवे पर बूडि़या चौक के नजदीक दोनों किनारों पर लंबे अर्से से वाहनों की रिपेयर का काम चल रहा है।
यहां ट्रक, डंपर आदि बड़े वाहन खड़े रहते हैं व रिपेयर का काम सड़क किनारे चलता रहता है। इससे सड़क दोनों साइडों से काफी संकरी हो गई है। कई वाहन तो सड़क तक खड़े रहते हैं। इससे आने-जाने वालों को परेशानी हो रही है। यहां रात को भी वाहन खड़े रहते हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि कि इन वाहनों का सड़क के बर्म व सड़क का काफी हिस्से पर कब्जा है। इससे सड़क हादसे होने का खतरा बना हुआ है। लोगों ने नगर निगम से इसे लेकर ठोस कार्रवाई किए जाने की मांग की है।