जींद (हप्र)
शहर के चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा महिंद्रा कंपनी के नांदी फाउंडेशन के अंतर्गत महिंद्रा प्राइड क्लासरूम द्वारा लड़कियों को पर्सनेलिटी डवेलपमेंट एवं सॉफ्ट स्किल डवेलपमेंट कार्यशाला का सोमवार को शुभारंभ किया गया। यह कार्यशाला 18 से 30 सितंबर तक चलेगी। सीआरएसयू प्रवक्ता ने यह जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण के लिए तीन प्रशिक्षक विनीत मेहता हरियाणा से, दीपाली पंजाब से एवं रजनी दिल्ली से, नांदी फाउंडेशन द्वारा नियुक्त किए गए हैं। इसके पहले भाग में 18 से 23 सितंबर तक स्नातकोत्तर प्रबंधन विभाग, स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग, स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग, स्नातकोत्तर जनसंचार विभाग, स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग व स्नातकोत्तर डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग की 300 छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का दूसरा सत्र 25 से 30 सितंबर तक चलेगा। इसमें विज्ञान एवं कला विषयों के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के द्वारा विद्यार्थियों की बोलचाल, हाव-भाव, इंटरव्यू स्किल आदि में निपुण किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को जनवरी माह में होने वाले रोजगार मेले में भाग लेने का मौका मिलेगा।