अम्बाला शहर, 28 जून (हप्र)
स्थानीय सेंट जोसफ स्कूल को बिल्डिंग सेफ्टी का जाली प्रमाणपत्र देने के आरोप में पुलिस ने स्कूल की डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल किरण बनर्जी की शिकायत पर नगर निगम अम्बाला शहर में कार्यरत लाइसेंस क्लर्क नवनीत कवातरा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। स्कूल डायरेक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके स्कूल का वर्ष 2021-22 के लिए बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट का नवीकरण कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी बीआर कार्यालय अम्बाला छावनी से होना था। इस बीच नगर निगम अम्बाला शहर में कार्यरत नवनीत कवातरा उनके सम्पर्क में आया। बातचीत के दौरान उसने अपनी जान-पहचान का हवाला देकर स्कूल का बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट पीडब्ल्यूडी बीआर अम्बाला छावनी कार्यालय से दिलवाने की बात कही। आरोपी ने स्कूल के अकाउंटेंट प्रवीण कुमार के मोबाइल पर अपने मोबाइल से व्हाट्सएप के माध्यम से बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट अप्लाई करने की अर्जी का प्रोफार्मा भेजा।
स्कूल डायरेक्टर के अनुसार प्रवीण कुमार ने स्कूल लेटरहेड पर कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी बीआर अम्बाला छावनी के नाम टाइपशुदा पत्र व्हाट्सएप के माध्यम से नवनीत कवातरा के मोबाइल पर भेजा तो उसी दिन आरोपी नवनीत बीते वर्ष का बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट स्कूल से ले गया और 2 दिन बाद पत्र की रिसीविंग स्कूल में दे गया। बाद में प्रमाणपत्र को लेकर प्रवीण और आरोपी के बीच बात चलती रही। स्कूल डायरेक्टर ने पुलिस को बताया कि मार्च 2021 में आरोपी नवनीत कार्यकारी अभियंता वर्ष 2021-22 के लिए पीडब्ल्यूडी बीआर कार्यालय से जारी बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट स्कूल में दे गया। शक होने पर कार्यकारी अभियंता कार्यालय से पता किया तो मालूम हुआ कि यह सर्टिफिकेट कार्यालय से जारी नहीं हुआ है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।