बहादुरगढ़, 17 सितंबर (निस)
पीएम मोदी के स्वस्थ, स्वच्छ व सशक्त भारत के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता सेवा भाव से जुटे हुए हैं। पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन को सेवा भाव से मनाने का सुअवसर कार्यकर्ताओं को दिया है। पूरे देश में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के दौरान जन सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे हैं।
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओममप्रकाश धनखड़ ने बहादुरगढ़ में जिला भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष नवीन बंटी द्वारा छोटूराम धर्मशाला लाइनपार और पूर्व विधायक नरेश कौशिक द्वारा बराही रोड पर शिव वाटिका में आयोजित रक्तदान शिविर, नेत्र जांच शिविर व चश्मे वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भागीदार होते हुए यह बात कही। धनखड़ ने कहा कि हरियाणा भाजपा सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर रही है। प्रदेशभर में कार्यकर्ता इस दौरान 18 हजार यूनिट रक्तदान और दो लाख लोगों को आंखों के चश्मे वितरित करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के जन्म दिवस से गांधी जयंती 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़े के दौरान स्वच्छता अभियान, सरकारी योजनाओं के पात्र लोगों को लाभ दिलाने का कार्य भी बड़े स्तर पर चलाया जाएगा।
उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के दीर्घायु और स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में भारत और शक्तिशाली होकर आगे बढ़ता रहे। धनखड़ ने पत्रकरों से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी ने विश्वकर्मा बंधुओं के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की है। योजना के तहत 18 श्रेणियों में दस्तकारों को सस्ती दर पर लोन, निशुल्क औजार, प्रशिक्षण, मार्केटिंग मदद सहित अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। धनखड़ ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के शुरू होने से देश व प्रदेश के विश्वकर्मा बंधुओं के जीवन में नया बदलाव आएगा।
धनखड़ ने कांग्रेस व इनेलो के एक साथ चुनाव लड़ने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा पर इसका कोई असर नहीं होगा। कांग्रेस की मोहबत की दुकान में नफरत का प्रसाद बट रहा है और कांग्रेसी आपस में जूतमपैजार हो रहे हैं। देश व प्रदेश की जनता ने 2024 में फिर से देश व प्रदेश में कमल खिलाने का मन बना लिया है। धनखड़ ने स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजकों, डॉक्टरों व सहयोगी कार्यकर्ताओं का नेक कार्य करने के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान, पूर्व विधायक नरेश कौशिक, जिला युवा भाजपा मोर्चा अध्यक्ष नवीन बंटी, जिला महामंत्री अश्विनी शर्मा, बहादुरगढ़ विधान सभा क्षेत्र से सभी मंडल अध्यक्ष,पार्षद, पार्टी कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।