मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

4 जिलों के कर्मियों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

रेवाड़ी, 12 जुलाई (हप्र) हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित चार जिलों के कर्मचारियों ने बुधवार को बावल में अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और और सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल के निवास पर पहुंचकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा। ...
रेवाड़ी स्थित बावल में बुधवार को सहकारिता मंत्री डाॅ. बनवारी लाल के निवास पर प्रदर्शन करते कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 12 जुलाई (हप्र)

हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित चार जिलों के कर्मचारियों ने बुधवार को बावल में अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और और सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल के निवास पर पहुंचकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा।  निवास स्थान पर पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात था। इस अवसर पर मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए महासंघ के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि विधानसभा चुनावों से पहले उनकी मांगों को लागू नहीं किया गया तो वे उन्हें घर बैठा देंगे।

Advertisement

रेवाड़ी, गुरुग्राम, झज्जर व मेवात के कर्मचारी बुधवार सुबह बावल के रेलवे रोड स्थित बाबा रतिराम वाटिका में एकत्रित हुए और वहां से महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, महासचिव सुनील खटाणा, मनोज सहरावत आदि नेताओं के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रदर्शनकारी कर्मचारी मंत्री के निवास पर पहुंचे। यहां बावल थाना प्रभारी लाजपत के नेतृत्व में पुलिस टीम पहले से ही मौजूद थी। वहां उक्त नेताओं सहित पांच लोगों को मंत्री से मिलने दिया गया। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि उनकी पांच सूत्रीय मांगों को तुरंत पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से मांगों को पूरा नहीं किया जाने के कारण कर्मचारियों में भारी रोष है। यदि विधानसभा चुनावों से पूर्व उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो भाजपा को घर बिठा देंगे। मंत्री ने समुचित कार्रवाई का भरोसा दिया और कहा कि वे उनकी भावनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे।

Advertisement
Tags :
कर्मियोंजिलोंज्ञापनप्रदर्शन,सौंपा
Show comments