रेवाड़ी, 25 अगस्त (निस)
धारूहेड़ा की आनंदम सोसायटी के समीप 8 जुलाई को मिले यूपी निवासी श्रमिक संदीप की हत्या में मामले में जब हत्यारों की गिरफ्तारी हुई तो उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने गुरुग्राम में भी तीन लोगों की हत्या की है। डीएसपी अमित भाटिया ने मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में बुलाए पत्रकार सम्मेलन में कहा कि श्रमिक हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मध्यप्रदेश के दतिया निवासी विशाल और यूपी के जिला गौतमबुद्ध नगर निवासी आयुष उर्फ मयंक के रूप में हुई है।
पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लिया तो उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने गिरोह बनाया हुआ है। जिसमें यूपी के एटा निवासी अशोक कुमार और गुरुग्राम के सूरत नगर निवासी महेश भी शामिल हैं। ये सभी मिलकर दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे, जो रात के समय कंपनी से लौटते थे। उन्होंने गुरुग्राम के सेक्टर-9 में भी लूटपाट के इरादे से एक दंपति की भी हत्या की थी और बड़ी मात्रा में नकदी व जेवरात लूटे थे। 26 जून को गुरुग्राम के ही मन्नत ढाबा से लिफ्ट देकर एक व्यक्ति को लूटकर उसका गला रेतकर फेंक कर दिया। लेकिन वह समय रहते लोगों द्वारा देख लिए जाने पर उसकी जान बच गई। वहीं सेक्टर-10 में इसी जुलाई माह में आईएमटी चौक से यात्री को लिफ्ट देकर कंपनी कर्मी की हत्या करके शव फेंक दिया था।