उकलाना मंडी, 2 अप्रैल (निस)
गांव सूरत कलां जिला पटियाला के एक निवासी ने उकलाना पुलिस को शिकायत दी कि वह और पवन कुमार समेत 5-6 अन्य व्यक्ति शैडों की टीन बदलने का काम करते हैं और ठेकेदार पप्पू उन्हें उकलाना के सुरेवाला गांव के पास हैफेड के गोदामों की टीन बदलने के लिए ठेकेदार सतीश व सचिन के पास लेकर गया। जहां पर काम लेकर लगा दिया गया और पुरानी टीन बदलने के लिए काफी ऊंचाई पर चढ़ना था। लेबर के ठेकेदार सचिन, सतीश व पप्पू को टीन बदलने को सेफ्टी बेल्ट देने की मांग की लेकिन इन्होंने कोई सेफ्टी बेल्ट नहीं दी। एक अप्रैल सायं पवन पुरानी टीन बदलते हुए ऊपर से नीचे गिर गया और उसे काफी सिर में चोटें आई। उसे राजपुरा सिविल अस्पताल ले कर गए तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने सचिन, सतीश व पप्पू के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।