पानीपत, 14 अप्रैल (निस)
पानीपत में जाटल रोड पर सौंदापुर व दिल्ली पैरलल नहर के बीच बालाजी धर्मकांटा के पास बृहस्पतिवार को निर्माणाधीन सीवर की पैमाइश करने उतरे एक मजदूर की मौत हो गई और दो मजदूरों की हालत गंभीर है। दोनों मजदूरों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि वार्ड 21 में अमरूत योजना के तहत सीवर लाइन डाली गई है और अब कनेक्शन करने का काम चल रहा है। ठेकेदार ने आगे छोटे ठेकेदारों को अलग-अलग ठेके दिये हुए हैं और उसकी पैमाइश की जानी थी।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार दोपहर बाद एक मजदूर सीवर में पैमाइश करने के लिये नीचे उतरा तो उसकी ऑक्सीजन की कमी के चलते हालत गंभीर हो गई। वह जब दो मिनट तक भी बाहर नहीं आया तो उसके बचाव में दूसरा मजदूर साथी सीवर में अंदर गया और वह भी बाहर नहीं आया। उसके उपरांत उनका तीसरा मजदूर साथी सीवर के अंदर चला गया, वह भी बाहर नहीं आया और वह भी सीवर में अंदर जाकर बेहोश हो गया।
बताया जा रहा है कि शिविर में गैस बनी हुई थी और तीनों मजदूर अंदर जाकर बेहोश हो गये। उसके बाद मौके पर मौजूद अन्य श्रमिकों ने बचाव के लिए शोर मचाया और मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। उसके उपरांत एक मजदूर सेफ्टी बेल्ट बांधकर सीवर में नीचे उतरा और सीवर में फंसे तीनों मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। हादसे की सूचना पुलिस को डायल 112 पर दी गई और पुलिस व एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
तीनों मजदूरों को सीवर से बाहर निकाल करके तुरंत सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने चैकअप के बाद एक मजदूर बिलाल को मृत घोषित कर दिया और दो मजदूरों मोहम्मद आजाद व मोहम्मद आबिद की हालत गंभीर होने पर सिविल अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। हादसे की जानकारी मिलने पर पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज अपनी टीम के साथ सिविल अस्पताल पहुंचे। वहां पर उन्होंने हादसे के वक्त मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों के बयान लिए।
पुलिस को दिए गये बयान में आजाद ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के मेरठ का रहने वाला है और पिछले करीब 2 माह से पानीपत में चल रहे सीवरेज निर्माण के काम में मजदूरी कर रहा है। उसके साथ उसकी टीम के 7 लोग और भी हादसे के दौरान मौजूद थे। आजाद ने बताया कि बृहस्पतिवार को दोपहर बाद उनका साथी बिलाल सीवरेज का ढक्कन उतार कर अंदर गया। दो मिनट तक जब वह बाहर नहीं आया तो मोहम्मद आजाद और फिर मोहम्मद आबिद सीवरेज के अंदर चले गये और बाहर नहीं निकल पाये।
पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी बोले
पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि हादसे में एक मजदूर बिलाल की मौत हो गई है और दो मजदूरों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि घायलों की हालत स्टेबल होने पर उनके बयान लिये जाएंगे और उनके बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिसकी भी लापरवाही मिली, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।