बरवाला, 16 सितंबर (निस)
विधायक जोगीराम सिहाग ने आठ करोड़ की लागत से चार गांवों में पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए भूमिगत पाइप लाइन डालने के एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की शुरुआत की।
उन्होंने नारियल फोड़ कर इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की शुरुआत करते हुए कहा कि चार गांवों पंघाल, सरसोद, बिचपड़ी व जेवरा में पीने के पानी की काफी समस्या थी। इस समस्या के समाधान के लिए व्यापक योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत राजली बालसमंद ब्रांच के हैड से उपरोक्त चार गांवों तक पाइपलाइन डाली जाएगी। इस योजना पर आठ करोड़ रुपए की लागत आएगी तथा साढे तेरह किलोमीटर लंबी यह पाइप लाइन डालने का कार्य अगले 6 महीने में पूरा हो जाएगा। इस मौके पर मौजूद काफी संख्या में इन गावों के लोगों ने इस कार्य पर प्रसन्नता जताते हुए विधायक जोगीराम सिहाग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जोगीराम सिहाग ने उनकी वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने का कार्य किया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के उपमंडल अभियंता कुलदीप कोहाड़ ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा इस कार्य को किया जाएगा तथा राजली बालसमंद ब्रांच के हैड से एक पाइपलाइन डालकर उपरोक्त चार गांवों में पीने का पानी पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर उपरोक्त चारों गांवों के सरपंच, पूर्व सरपंच भरत सिंह, पूर्व वाइस चेयरमैन रामफल गुराणा, राजेंद्र सिहाग, उपमंडल अभियंता कुलदीप कोहाड़ समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।