चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) :
भुवनेश्वर में 28 से 31 मार्च तक आयोजित पैरा नेशनल चैंपियनशिप में पानीपत के गांव बुआना लाखु के नवदीप ने 41.6 मीटर तक भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता। फैला उजियारा फाउंडेशन व ग्रामीणों ने गांव में एक कार्यक्रम कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी रंजीता कौशिक ने नवदीप को बधाई दी व कहा कि यह उनकी लगन व मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को रोजगार में अच्छे अवसर प्रदान कर रही है, 3% कोटे की बहाली सरकार का खिलाड़ियों के लिए सम्मान है। इस मौके पर कोच नरेंद्र मलिक, प्राध्यापक वेद वशिष्ठ, मास्टर अजमेर, प्राध्यापिका राजबाला मलिक, नवदीप के पिता दलबीर, विक्रम, डॉक्टर करमवीर व अन्य मौजूद रहे।