हिसार, 21 सितंबर (हप्र)
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बृहस्पतिवार को हिसार में हिसार मंडल के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के अलावा पुलिस का लक्ष्य महिला सुरक्षा सुनिश्चित करना, साइबर क्राइम को नियंत्रित करना और नशे की चेन को तोडऩा है। पुलिस के इन लक्ष्यों को पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और मुंशी अवगत हो, इसलिए हिसार मंडल में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली गई है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह हम सब का सामूहिक कर्तव्य है कि हम अपराध और अपराधी दोनों ही को महिमंडित करने से बचे। इससे युवाओं की अपराध की तरफ आकर्षित होने की भावना नहीं पनपेगी और यह संगठित अपराध की चैन को तोडऩे में मददगार होगा। एक सवाल के जवाब ने उन्होंने कहा कि नशे के अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस इसकी सप्लाई चैन को तोड़ने का प्रयास कर रही है। इसके लिए समय पर सूचना मिलना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि दवा विक्रेताओं, हॉस्टल के चौकीदारों व ग्राम प्रहरियों को जागरूक किया जा रहा है ताकि वो अपने क्षेत्र में ड्रग्स बेचने और खरीदने वालों पर नजर रखकर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे सके और उनके खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जा सके।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा चार हजार जवानों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है और अभी 608 महिला कांस्टेबल की परेड पूरी हुई है।
इस अवसर पर हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव, हिसार जिले के एसपी गंगाराम पूनिया, पुलिस जिला हांसी के एसपी मक़सूद अहमद, फतेहाबाद एसपी आस्था मोदी, सिरसा एसपी विक्रांत भूषण, जींद एसपी सुमित कुमार, पुलिस जिला डबवाली एसपी सुमेर सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
दस कर्मचारियों को किया सम्मानित
उत्कृष्ट कार्य करने पर डीजीपी ने हिसार मंडल के दस पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। जिनको सम्मानित किया है, उनमें हिसार सीआईए स्टाफ-1 के उप निरीक्षक इंद्र सिंह, हिसार जिला मालखाना के मोहरर सहायक उप निरीक्षक सत्यवान, हिसार साइबर शाखा के पीएसआई अमित कुमार, जींद सीआईए इंचार्ज पीएसआई मनीष कुमार, नरवाना सीआईए इंचार्ज एएसआई सुखदेव सिंह, जुलाना सीआईए इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार, सिरसा सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह, ऐलनाबाद एएनसी इंचार्ज पीएसआई प्रवीण कुमार, फतेहाबाद के सहायक उप निरीक्षक रिछपाल भूना पुलिस थाना के सिपाही पवन शामिल हैं।