करनाल, 26 अगस्त (हप्र)
करनाल के हाईप्रोफाईल गैंगरेप कांड में महिला आयोग ने सख्त रवैया अख्तियार किया है। आयोग जांच से जुड़े अधिकारियों को तलब करने के साथ महिला से भी सम्पर्क करके सच्चाई जानने की तैयारी कर रहा है। पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाए पीडि़त महिला को ही हनी ट्रेप के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।
महिला आयोग की सदस्य नम्रता गौड़ ने बताया कि मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से आ रही सूचनाओं के जरिए आयोग इस मामले पर निगाह रखे हुए है। खेद की बात है कि पीडि़ता द्वारा दो महीने पहले एफआईआर दर्ज करवाने और दो एसआईटी गठित किए जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई और पीडि़ता को हन्नी ट्रेप के मामले में गिरफ्तार भी कर लिया गया।
उन्होंने कहा कि आयोग इस मामले मेें जांच अधिकारियों को तलब करेगा और पीडि़ता से भी मुलाकात करके सच्चाई जानने के प्रयास किए जायेंगे। आयोग ने कहा कि मामले को लम्बे समय तक लटकाकर आरोपियों को समय देना गंभीर विषय है, इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते हैं।