सिरसा (हप्र)
इंडियन नेशनल लोकदल की जिला महिला इकाई की अध्यक्ष कृष्णा फौगाट ने कहा कि आगामी 25 सितंबर को कैथल में चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती के अवसर पर होने वाले जयंती समारोह में प्रदेश की लाखों महिलाएं अपने कल्याण और सुरक्षा के प्रति उदासीन रवैया रखने वाली गठबंधन सरकार को सत्ता से उखाड़ा फेंकने का संकल्प लेंगी। शुक्रवार को इनेलो महिला जिलाध्यक्ष कृष्णा फौगाट ने कहा कि 25 सितंबर को होने वाली चौधरी देवीलाल जयंती पर प्रदेशभर की लाखों महिलाएं हरी चुनरी पहनकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगी और अपने वंदनीय नेता चौधरी देवीलाल को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेंगी। फौगाट ने कहा कि आज जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला आरक्षण बिल के नाम पर महिलाओं को सम्मान देने की बात कह रहे हैं, वह केवल छलावा है।