उचाना, 10 सितंबर (निस)
घोघड़िया गांव के राजकीय स्कूल में छातर मंडल का सखी-सहेली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 22 गांवों से महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा पूर्व विधायक प्रेमलता पहुंची। रस्साकसी, प्रश्नोतरी, म्यूजिक चेयर सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
विजेताओं को पूर्व विधायक प्रेमलता द्वारा पुरस्कृत किया गया। पूर्व विधायक प्रेमलता ने कहा कि ये कोई चुनाव का दौर नहीं है। आप लोगों के बीच कोई भाषण देने नहीं बल्कि महिलाओं से मिलने आई हूं। राजनीति में महिलाओं को आगे आकर अपने समझ से मतदान करना चाहिए। हलके के 50 से अधिक गांव मेें सखी-सहेली कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं। आज अनेक योजनाएं महिलाओं के हितों को लेकर चली हुई हैं। कार्यक्रम में महिलाओं को बैंक लोन, पेंशन, परिवार पहचान पत्र, मनरेगा, बीपीएल राशन कार्ड, पीपीपी में अधिक इनकम दिखाने पर कैसे कम हो, स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, पशुओं के ऋण सहित अन्य जानकारी संबंधित विभागों से पहुंचे अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा दी गई।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रीना घोघड़िया प्रथम, सुमित्रा घोघड़िया द्वितीय, सुनीता डूमरखा तृतीय। म्यूजिकल चेयर में कलावंति सफाखेड़ी प्रथम, कस्तूरी डूमरखा द्वितीय, सुदेश मांडी तृतीय। मोनो एक्टिंग में राजो घोघड़िया प्रथम, संतोष लोधर द्वितीय, राजो खरकभूरा तृतीय। रस्साकसी में टीम-ए प्रथम। इस मौके पर सज्जन सिंह, प्रेम पहलवान, हरेंद्र सिंह, संजीव डूमरखा, रामकुमार घोघड़िया, बलबीर मंडल अध्यक्ष, सुरेंद्र गर्ग, दिलबाग घोघड़िया, कुमार अनिल, गोपी खरकभूरा, जुगमिंद्र कोच, डॉ. राजेश श्योकंद, सुनील ब्लॉक समिति सदस्य सफा खेड़ी, सुदेश नगूरां, सोनू थुआ, संतोष, कृष्णा, मीना घोघड़िया, रूमा, अनूप ढिल्लों, रामराज, राजेश, कुलबीर घोघड़िया, श्रीकांत कहसुन, सुरेंद्र सफा खेड़ी, जगरूप डूमरखा, रामनिवास खरक, विकास सफाखेड़ी मौजूद रहे।