चंडीगढ़, 22 सितंबर (ट्रिन्यू)
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। अपराधियों में कानून का डर नहीं है। हालात ऐसे हैं कि आज महिलाएं न घर में सुरक्षित हैं और न लड़कियां घरों से बाहर। स्कूलों में बच्चे सुरक्षित नहीं हैं। व्यापारियों से कहीं रंगदारी मांगी जा रही है तो कहीं उनका अपहरण कर फिरौती मांगी जा रही है। ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में जंगलराज है। शुक्रवार को चंडीगढ़ से जारी बयान में सैलजा ने कहा कि पानीपत के दो डेरों में बदमाशों ने तीन महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म, लूटपाट, मारपीट और चौथी महिला की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने कहा है कि रात के अंधेरे में मानवता को शर्मसार करने वाले इन हैवानों को जल्द से जल्द हिरासत में लेकर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जानी चाहिए। कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में अपराधी सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।