चंडीगढ़, 1 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने नववर्ष के मौके पर चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर विभाग के पोषण कैलेंडर 2021 का अनावरण किया। उन्होंने विभाग की ओर से चलाए जा रहे पोषण अभियान से संबंधित जानकारी पर आधारित एक टेबल कैलेंडर भी जारी किया। उन्होंने कहा कि टेबल कैलेंडर सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध रहेगा। पोषण कैलेंडर में बच्चों के उचित पोषण व आहार तथा स्वास्थ्य से संबंधित उचित जानकारी के साथ-साथ लड़कियों की स्कूली एवं उच्च शिक्षा को पूरा करवाने, किशोरियों को जागरूक करने, गर्भावस्था के दौरान जांच, संतुलित आहार और उन्हें लगने वाले टीकों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।
उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में हर महीने ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस और समुदाय आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें बच्चों का वजन और लम्बाई मापी जाती है। इसलिए अपने बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र जरूर भेंजे। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की महानिदेशक रेणु एस. फुलिया, संयुक्त निदेशक राज बाला कटारिया व पूनम रमण व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।