पलवल, 25 फरवरी (हप्र)
यहां एक नवविवाहिता की फंदा लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति सहित 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस जांच अधिकारी ब्रह्मपाल ने बताया कि भुलवाना गांव निवासी सुरेशचंद ने दी शिकायत में कहा है कि उसने बेटी रश्मि का विवाह 27 नवंबर 2020 को अहरवां गांव निवासी बलराम के साथ किया था। शादी के अगले दिन से रश्मि को पति बलराम, ससुर ज्ञान सिंह, सास सत्यवती व देवर मनीष दहेज में कार की मांग को लेकर परेशान करने लगे। 20 दिन पहले उसकी बेटी को इन लोगों ने पीटा तो वह गांव ले आए। 17 फरवरी को मनीष उसकी बेटी को ससुराल ले गया। 23 फरवरी को रश्मि का फोन आया कि वे मारपीट कर रहे हैं। जब वे 24 फरवरी को शाम को वे रश्मि की ससुराल पहुंचे तो वह मृत मिली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई हैं।