रोहतक, 4 अप्रैल (निस)
शिवाजी कालोनी थाना के तहत ड्रेन नंबर आठ के पास अज्ञात हमलावरों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि महिला घर पर अकेली रहती थी और उसके पति व बच्चों की पहले ही मौत हो चुकी है। महिला के देवर पर उसके बेटे की हत्या का आरोप है और वह सुनारियां जेल से कुछ दिन पहले ही पैरोल पर आया हुआ है। मामला जमीन के विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। डीएसपी व एफएसएल की टीम ने मौके का निरीक्षण किया और इस बारे में जांच पड़ताल की। शिवाजी काॅलोनी पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार रविवार सुबह ग्रामीणों ने खेतों में जाते वक्त ड्रेन की पटरी पर एक महिला का शव पड़ा देखा। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने शव की शिनाख्त गांव मायना निवासी बाला के रूप में की। सूचना पाकर मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे और इस बारे में पुलिस को इस बारे में बताया और शव की शिनाख्त की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बाला के पति व बच्चों की कुछ साल पहले ही मौत हो गई थी। बाला के एक बेटे की हत्या के मामले में उसका देवर सुनारियां जेल में बंद था और कुछ दिन पहले ही पैरोल पर घर आया था और अब बाला की हत्या का शक भी उसके देवर पर ही जताया जा रहा है। घटना के बाद से बाला का देवर घर से फरार है। शिवाजी कालोनी थाना प्रभारी बलवान सिंह का कहना है कि महिला को तीन गोलियां मारी गई हैं और हो सकता है कि किसी परिचित ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।