हिसार, 7 अप्रैल (हप्र)
रोहतक निवासी 19 वर्षीय विवाहिता के साथ एक माह तक हिसार में दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने पीडि़ता की दादी, दो युवकों व दो अन्य महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में पीडि़ता ने बताया कि उसके पति के साथ उसका किसी बात पर झगड़ा हो गया था। पीडि़ता ने बताया कि उक्त लोगों ने उसको नशीला पदार्थ खिला दिया और फिर उसके साथ करीब एक माह तक दुष्कर्म किया।