पानीपत (निस) :
पानीपत में सनौली रोड स्थित विद्यानन्द कालोनी में बुधवार को दहेज के लिए महिला की हत्या कर दी। आरोप है कि मृतक महिला का अंतिम संस्कार करने और सारे सबूत मिटाने के बाद आरोपियों ने मायका वालों को सूचना दी। मृतक महिला के भाई शेखर की शिकायत पर थाना चांदनी बाग पुलिस ने मृतका के पति मुकेश, देवर और सास के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। यूपी के मेरठ जिला के गांव सलावा निवासी शेखर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी बहन प्रीति की शादी 30 अप्रैल, 2005 को विद्यानंद कॉलोनी के रहने वाले मुकेश के साथ की थी। मुकेश व अन्य परिजन प्रीति के साथ दहेज के लिये मारपीट करते थे। शेखर ने बताया कि बुधवार दोपहर को मुकेश के रिश्तेदार का फोन आया कि प्रीति की हत्या कर दी गई है। वह अपने परिजनों के साथ पानीपत पहुंचा तो उसकी बहन का अंतिम संस्कार किया जा चुका था और हत्या के सबूत मिटाने के लिए घर की पूरी साफ सफाई की गई थी। महिला के 3 बच्चे हैं व सबसे बड़ा बेटा 12 साल का है। वहीं शेखर ने बताया कि पड़ोसियों ने उनको बताया है कि प्रीति की पिटाई की थी और इससे उसकी मौत हो गई। वहीं थाना चांदनी बाग पुलिस ने शेखर की शिकायत पर मृतक महिला के पति मुकेश, देवर मोनू व सास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।