गुरुग्राम, 7 फरवरी (हप्र)
दोस्त के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका पेशे से वकील थी और वह अपने दोस्त के साथ सेक्टर 108 स्थित मकान में रह रही थी। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने उसके दोस्त के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया है।
प्रीति जयसवाल नाम की 35 वर्षीय महिला वकील दिल्ली के द्वारका कोर्ट में प्रैक्टिस करती थी। वह शादीशुदा थी लेकिन उसका पति के साथ तलाक का मुकदमा चल रहा था। करीब दो साल पहले वह विजय राणा नाम के युवक के संपर्क में आई और दोनों सेक्टर-108 स्थित एक फ्लैट में एक साथ रहने लगे। मृतका के परिजनों का आरोप है कि कुछ समय बाद विजय राणा ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। वह उसके साथ न सिर्फ मारपीट करता बल्कि उससे पैसे की भी मांग करता था। कुछ समय पहले वह राजस्थान स्थित अपने घर गई थी वहां भी उसने विजय राणा की हरकतों का जिक्र किया था। बताया जाता है कि वह तलाक का मुकदमा निपटने के बाद गुरुग्राम व विजय राणा का साथ छोड़ने की बात भी कर रही थी। आत्महत्या की बात सुनकर पहुंचे परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती।