सिरसा, 22 जनवरी (निस)
जिला के गांव शेरगढ़ के समीप तेज रफ्तार स्कोर्पियो गाड़ी ने बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस को दी शिकायत में गांव मौजगढ़ निवासी कश्मीरीलाल ने बताया कि वह सकताखेड़ा में गेहूं के गोदाम में सफाई कर्मचारी है। उसने बताया कि कुलविंद्र कौर व सुखजीत कौर निवासी मांगेआना भी हैफेड गेहूं भंडारण में डेलिवेज पर काम करती थी।
बीती शाम को वह कुलविंद्र कौर व सुखजीत कौर गांव सकताखेड़ा को अपने बाइक पर बस अड्डा डबवाली छोड़ने जा रहा था। गांव शेरगढ़ से निकलते ही तेज रफ्तार स्कोर्पियो गाड़ी ने उसके बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों महिलाएं उछलकर गाड़ी के आगे जा गिरी और वह बाइक सहित सड़क पर जा गिरा। हादसे के बाद लोगों ने तीनों को अस्पताल में पहुंचाया, जहां कुलविंद्र कौर की गंभीर चोटें लगने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य को काफी चोटें आई।