चरखी दादरी, 2 सितंबर (निस)
बाढड़ा उपमंडल के गांव लाड निवासी एक महिला ने 27 साल बाद पति की और भांडवा निवासी युवक ने 8 साल बाद पिता की गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों मामलों में गुमशुदगी के केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव लाड निवासी बेदो देवी ने बताया कि उसका पति 15 अक्तूबर 1996 को बिन बताए घर से कहीं चला गया था। उन्होंने हरसंभव जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बेदो देवी ने बताया कि उस दौरान उसके पति की उम्र 38 वर्ष थी। अब महिला ने बाढड़ा थाने में शिकायत देकर पति को बरामद करवाने की मांग की है।
वहीं भांडवा निवासी एक युवक ने भी आठ साल बाद पिता की गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया है। शिकायतकर्ता सोनू ने बताया कि जिस समय उसका पिता लापता हुआ, उस दौरान वो नाबालिग था।
सोनू के अनुसार उसने अपने पिता को ढूंढने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सका।
अब उसने पिता की बरामदगी के लिए बाढड़ा थाने में शिकायत दी है।