सोनीपत, 23 अगस्त (हप्र)
पानीपत में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। अगस्त महीने में यहां मरीज तीन गुना से अधिक हो गए हैं। रविवार को भी काेरोना से जिले में एक महिला की मौत हो गई है। वहीं, 118 केस नये पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। जिले में अब मरने वालों की संख्या 39 पर पहुंच गई है जबकि पानीपत में अब तक कुल 2954 केस पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं। इनमें से 1858 केस रिकवर कर चुके हैं। अब यहां 1057 केस एक्टिव हो गए हैं। प्रशासन बढ़ रहे संक्रमण को लेकर चिंतित है।
सीएमओ डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि रविवार को जिले में 118 केस पॉजिटिव मिले हैं और 49 केस डिस्चार्ज किये गए हैं। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को समालखा निवासी हीरा देवी की मौत हो गई थी। इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसके बाद इन्हें कोरोना से होने वाली मौत में जोड़ दिया गया है। इसके अलावा जो नये केस रविवार को रिपोर्ट हुए हैं, इनमें विराट नगर, सेक्टर 12, मॉडल टाऊन, अंसल सिटी, सत्कारतार कॉलोनी, सेक्टर 11, अर्जुन नगर में केस मिले हैं।
इसी तरह किशनपुरा, कुटानी, इसराना, अग्रवाल मंडी, पटेल नगर, उत्तम नगर, चंदौली, इंसार मार्किट, एनेचबीसी, नौल्था, अशोक विहार, सनौली रोड, महादेव कॉलोनी, अर्जुन नगर, खैल बाज़ार, बागवाला मोहल्ला, रेलवे रोड समालखा, ख़लीला प्रह्लादपुर, भाटिया कॉलोनी, रमेश नगर, महाजन गली, रामपुरा कॉलोनी, काबड़ी, गंगाराम कॉलोनी, सेक्टर 24, बुड़शाम, उग्राखेड़ी, मेहराना, भावना चौक, असन्ध रोड पर मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। उन्होंने बताया कि जिला में कोविड-19 के कुल 27867 सैंपल अभी तक लिए गए हैं। इनमें से 24735 की रिपोर्ट नेगटिव प्राप्त हुई है। रविवार को भी इनमें से 729 सैंपल भेजे गए हैं।
संक्रमण के 75 रोगी, 19 स्वस्थ
कुरुक्षेत्र (हप्र) : कुरुक्षेत्र में रविवार को कोरोना से संक्रमित 75 नए केस सामने आए हैं जबकि 19 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक 1293 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 764 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 764 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और 24 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना वायरस के 505 एक्टिव केस हैं। अभी तक लिए गए 30781 में से 28375 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।
11 नये संक्रमित मिले, शिक्षा मंत्री की रिपोर्ट नेगेटिव
यमुनानगर (हप्र) : यमुनानगर के लिए आज राहत भरी बात रही कि आज 11 नये कोरोना मामले सामने आए जबकि पिछले सप्ताह में कोरोना पॉजिटिव के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। एक दिन पहले जहां एक दिन में 151 कोरोना पॉजिटिव सामने आए वहीं उससे एक दिन पहले 88 लोग संक्रमित मिले थे। वहीं रविवार काे हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 3 दिन पहले उनके पुत्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद वह होम आइसोलेशन में हैं। वही शिक्षा मंत्री के कार्यालय स्टाफ ने लोगों से अनुरोध किया है कि वह 24 अगस्त तक शिक्षा मंत्री से ना मिलें। जिला सिविल सर्जन डॉ़ विजय दहिया ने बताया कि अभी 1271 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में अभी तक 1222 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
4 बैंक कर्मियों समेत मिले 21 और केस
कैथल (हप्र) : जिले में रविवार को कुल 21 कोरोना पॉजिटिव रोगी पाए गए हैं। इनमें 4 बैंक कर्मचारी भी शामिल हैं। सीएमओ डा. जयभगवान ने बताया कि कैथल शहर से 14 और गांव गुलियाना तथा हरसौला से एक एक कोरोना रोगी पाए गए हैं। कैथल जिले में अब कोरोना संक्रमित रोगियों की कुल संख्या 688 पहुंच गई है।
यहां अब तक 6 कोरोना रोगियों की मृत्यु हो चुकी है। आज पॉजिटिव मिले रोगियों के घरों को सेनेटाइज किया गया है व रास्ते भी सील कर दिए गए हैं। वहां किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं है। इन सभी को आइसोलेट भी कर दिया गया है।