जहरीले जीव के काटने से महिला की मौत
फतेहाबाद (हप्र) फतेहाबाद के गांव मोचीवाली में जहरीले जानवर के काटने से एक महिला की मौत हो गई। मोचीवाली निवासी माया देवी सरकारी स्कूल में मिड डे मील का खाना पकाने का काम करती थी। परिवार दिहाड़ी मजदूरी करता है।...
Advertisement
फतेहाबाद (हप्र)
फतेहाबाद के गांव मोचीवाली में जहरीले जानवर के काटने से एक महिला की मौत हो गई। मोचीवाली निवासी माया देवी सरकारी स्कूल में मिड डे मील का खाना पकाने का काम करती थी। परिवार दिहाड़ी मजदूरी करता है। स्कूल में काम निपटाकर वह शाम को खेत में हरा चारा काटने चली गई। महिला के रिश्ते में ससुर लगने वाले मेनपाल ने बताया कि चारा काटते समय किसी जहरीले जीव ने माया को काट लिया। इससे वह बेसुध होकर वहां गिर पड़ी। परिजन उसे भूना अस्पताल में लाए, यहां से उसे फतेहाबाद रेफर कर दिया गया, लेकिन चिकित्सकों ने यहां उसे मृत घोषित कर दिया।
Advertisement
Advertisement
