सवारी की चेन तोड़ने की आरोपी महिला पकड़ी
मंडी अटेली (निस) अटेली क्षेत्र के गांव बजाड़ के पास ऑटो में सवार एक वृद्ध महिला की चेन 2 महिलाओं ने गले से निकाल ली। इनमें से एक महिला भागने में कामयाब हो गई, जबकि एक महिला को पीड़िता ने...
Advertisement
मंडी अटेली (निस)
अटेली क्षेत्र के गांव बजाड़ के पास ऑटो में सवार एक वृद्ध महिला की चेन 2 महिलाओं ने गले से निकाल ली। इनमें से एक महिला भागने में कामयाब हो गई, जबकि एक महिला को पीड़िता ने लोगों की सहायता से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को दी शिकायत में गांव बजाड़ की राजेश देवी ने बताया कि वह ऑटो में सवार होकर गांव मिर्जापुर बाछौद से अपने गांव बजाड़ जा रही थी। जब ऑटो खोड़ मोड़ पर रुका तो उसके पास बैठी एक महिला ने झटका मारकर उसके गले की चेन तोड़ ली।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

