बल्लभगढ़, 20 सितंबर (निस)
मोहना रोड स्थित एक एटीएम में रुपये निकालने गए व्यक्ति की मदद करने के बहाने एक युवक ने धोखे से उसका कार्ड बदल दिया। बाद में आरोपी ने उसके बैंक खाते से 78 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर रुपये निकाले जाने का संदेश आने पर उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला। पीड़ित की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
चंदावली गांव में रहने वाले कृष्ण कुमार ने दी शिकायत में बताया कि 17 सितंबर की सुबह वह बल्लभगढ़ में आया था। वह रुपये निकालने के लिए मोहना रोड स्थित एक एटीएम में पर गया। एटीएम में एक युवक पहले से ही मौजूद था। कृष्ण कुमार ने रुपये निकालने चाहे लेकिन रुपये नहीं निकले। जिसके बाद वहां खड़ा युवक मदद के लिए आगे आ गया। आरोप है कि इस दौरान युवक ने उसका कार्ड लेकर चेक किया और उसे वापस दे दिया। इस पर कृष्ण कुमार अपने घर जाने लगा। कुछ देर बाद ही उसके मोबाइल पर खाते से 78 हजार रुपये निकाले जाने का संदेश मिला। तभी उसने कार्ड की जांच की तो पता चला वह उसका नहीं है। उसने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अभी तक आरोपी का पता नहीं चल पाया है।