अम्बाला शहर, 29 अप्रैल (हप्र)
कोविड-19 जांच की क्षमता बढ़ाने के लिए जिला आनविक प्रयोगशाला अम्बाला को अत्याधुनिक उपकरण मिले हैं जिसमें क्लास-3 लैमिनार फलो, 2 से 8 डिग्री फ्रिज, लेबोटिसेंटरफ्यूज मशीन एवं 8 चैनल पिपेट आदि शामिल हैं। यह सामान डॉ लाल पैथ लैब फाउंडेशन, शिवालिक डेवलेपमेंट बोर्ड, हरियाणा एवं रिजनल सेंटर फॉर एंटरप्रिनियोसिक डेवलेपमेंट ने भेंट किये। अम्बाला की जिला आनविक प्रयोगशाला कैथल व कुरुक्षेत्र के सैंपल की भी जांच करती है। इन अत्याधुनिक संयंत्रों से लैब की जांच की क्षमता 3 हजार से बढ़कर 4 हजार प्रतिदिन होने की उम्मीद है। सिविल सर्जन अम्बाला ने लाल पैथ लैब फाउंडेशन का आभार प्रकट करते हुए बताया कि इस लैब में 11 माह में 3 लाख के करीब सैंपल की जांच की हैं। कोविड-19 की दूसरी लहर में लैब दिन-रात सैंपल की जांच करती है एवं 24 घंटे के अंदर सभी रिपोर्ट अपलोड करती है। यह लैब एक दिन में अढाई हजार से 3 हजार सैंपल प्रतिदिन जांच होती हैं।
इस मौके पर डॉ रजिन्द्र राय, डॉ पल्लवी, महेश सिंगला, परजीत सिंह, डॉ अमित चोपड़ा एवं सतविन्द्र सिंह बग्गा मौजूद थे।