जगाधरी (निस) :
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेसी नेता चौ. अकरम खान बीती शाम विधान सभा क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर में पैक्स निदेशक देशराज के यहां आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस पार्टी पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है। पार्टी के प्रति कर्मठ व जीताऊ कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का मौका प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति व जिला परिषद के हर वार्ड से कई-कई कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। इनमें से ही चुनाव लड़ने का अवसर प्रदान किया जाएगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा से नाखुश लोगों में कांग्रेस में उम्मीद की किरण नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति सौहार्द व भाईचारे के साथ राष्ट्र व समाज की समुचित तरक्की करने की है। अकरम खान ने कहा कि मौजूदा शासन में मंहगाई, बेरोजरी व कानून व्यवस्था की समस्या विकट हुई है। इस अवसर पर पंचायत समिति के पूर्व मैंबा रामचंद्र देवधर, विकास गुर्जर, रजनीश नत्थनपुर, सुरेंद्र कुमार, पैक्स निदेशक देशराज, पालाराम, यूसफ खान आदि भी मौजूद रहे।