मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पटना में हुई पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के विजेताओं का हुआ सम्मान

बहादुरगढ़, 28 नवंबर (निस) बिहार के पटना में आयोजित हुई मार्शल आर्ट खेलों से संबंधित पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में जिले के कई खिलाड़ियों ने शानदार दमखम दिखाते एक स्वर्ण व 3 कांस्य पदक जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया।...
बहादुरगढ़ में मंगलवार को विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते समाजसेवी दिनेश कौशिक। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 28 नवंबर (निस)

बिहार के पटना में आयोजित हुई मार्शल आर्ट खेलों से संबंधित पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में जिले के कई खिलाड़ियों ने शानदार दमखम दिखाते एक स्वर्ण व 3 कांस्य पदक जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ियों का समाजसेवी दिनेश कौशिक ने सेक्टर 2 स्थित अपने कार्यालय पर जोरदार अभिनंदन करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। विजेता खिलाड़ियों के कोच चांदराम सांगवान ने बताया कि पटना के पाटलीपुत्र स्टेडियम में 23 से 26 नवम्बर तक आयोजित हुई 11वीं जूनियर, सब जूनियर प्रीटिन पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में देशभर से काफी खिलाडिय़ों ने भाग लिया। झज्जर के गांव दुजाना व ग्वालिसन के खिलाडिय़ों ने इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीते। दुजाना की रहने वाली चेष्टा कौशिक ने सब जूनियर प्रतियोगिता में 69 से 72 किलोग्राम भारवर्ग में अपने प्रतिद्वंदियों को हराते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उषा ने 33 से 36 किलोग्राम भारवर्ग में खेलते हुए कांस्य पदक जीता, जबकि ग्वालिसन की प्रीति ने सब जूनियर वर्ग में 54 से 57 किलोग्राम भारवर्ग में खेलते हुए कांस्य अपने नाम किया। वहीं सब जूनियर में 66 से 69 किलोग्राम भारवर्ग में दुजाना के तेजस ने 66 से 69 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता। पटना से विजेता खिलाड़ियों का बहादुरगढ़ पहुंचने पर सेक्टर-2 में समाजसेवी दिनेश कौशिक व अन्य व्यक्तियों ने जोरदार सम्मान किया। इस मौके पर दर्शन कौशिक दुजाना, रणजीत दहिया, डा. जसवंत कुमार, बबलू कानौंदा, अभिमन्यु छिकारा, राजू जून प्रधान लोवा, संजय जून, शेखर कौशिक, विकास पाराशर, अमन जून, रवि कौशिक, अनिल स्वामी कानौंदा, महेंद्र, उमेद सिंह दलाल, प्रवीन भारद्वाज, नकुल कौशिक, रवि कौशिक लोवा, अमित अहलावत ने भी विजेता खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की।

Advertisement

Advertisement
Show comments